(धमतरी-रायपुर) शहर में संचालित ऑटो / ई-रिक्शा का किया जा रहा है नम्बरिंग एवं सत्यापन

  • 02-Apr-25 01:03 AM

धमतरी-रायपुर, 02 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक धमतरी  आंजनेय वाष्र्णेय के निर्देशानुसार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात सु मोनिका मरावी के मार्गदर्शन में सुगम यातायात संचालन करने व यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए शहर में संचालित होने वाले ऑटो/ई-रिक्शों का सत्यापन कर नम्बरिंग किया जा रहा है, जिससे ऑटो/ई-रिक्शा चालको का रिकार्ड यातायात पुलिस के पास उपलब्ध रहे, नम्बरिंग होने से शहर में बिना कागजात के चलने वाले ऑटो/ई-रिक्शा के चालको पर विधिवत कार्यवाही किये जाने के साथ ही यातायात को व्यवस्थित किया जा सके। आमजनों को सड़क दुर्घटना से बचाने व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम छाती में यातायात जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सउनि. चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त के द्वारा जन चौपाल में आये ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बतायें कि सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण वाहन चालको के द्वारा यातायात नियमों का पालन नही करने से होता है।  जैसे ओवर स्पीड से वाहन चलाना, रॉग साईड वाहन चलाना, शराब सेवन या अन्य नशा पान कर वाहन चलाना, वाहन चलाने के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग करना, बिना संकेत दिये कही भी मुड जाना या रोड क्रास करना, दो पाहिया वाहन में बिना हेलमेट के तीन सवारी चलाना, सीट बेल्ट का उपयोग नही करना व मार्ग में लगे संकेत चिन्हों का पालन नही से दुर्घटना होती है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए ओवर स्पीड, रॉग साईड, शराब सेवन, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, वाहन चालाने के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग नही करना चाहिये की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया। यातायात पुलिस अपील करती है, कि शहर के सभी ऑटो/ई-रिक्शा के संचालक व चालक अपने वाहन का संपूर्ण कागजात देकर यातायात शाखा धमतरी में जमा कर अपना सत्यापन कराकर नम्बर प्राप्त करे जिस वाहन में नम्बर नही लिखा होगा उस वाहन पर विधिवत कार्यवाही कि जावेंगी।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment