(धमतरी-रायपुर) 4 जुआरियों के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

  • 22-Oct-24 02:12 AM

धमतरी-रायपुर, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भरदा,शिव मंदिर के पास ताश जुआ खेल रहे की सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जो की  आम जगह में रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ मिलने पर चारों आयोपियों के कब्जे से नगदी रकम 1,100/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना मगरलोड में अप.क्र.306/25 धारा 03(2)जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी गण-:
01. सागर पिता शिव निर्मलकर उम्र 22
वर्ष,
 02. साहिल साहू पिता राजेंद्र साहू उम्र 20 वर्ष, 03. नीरज साहू पिता हुलास राम उम्र 27 वर्ष सा0 भरदा,
04. बुधदेव साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 22 वर्ष सा0 बेलोरा
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड एवं.थाना मगरलोड स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment