
(धमतरी )धरती की ताकत, खिलाडिय़ों का दम प्रकृति की गोद में कबड्डी खिलाडिय़ों का संगम
- 16-Sep-25 12:51 PM
- 0
- 0
धमतरी 16 सितंबर (आरएनएस)। जिला स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में शहीद निर्मल कुमार नेताम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दुगली (नगरी) में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में मगरलोड, नगरी धमतरी एवं कुरुद विकासखंडों के लगभग 250 प्रतिभाशाली खिलाड़ी (बालक एवं बालिका, अंडर 14/17/19 आयु वर्ग) ने भाग लिया।,कार्यक्रम का शुभारंभ गरिमामय उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे,शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री नकुल राम वट्टी,प्राचार्य श्री ललित कुमार सोम,वरिष्ठ शिक्षक श्री राजेंद्र कुमार नेताम,धमतरी ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी श्रीमती ममता ठाकुर,नगरी क्रीड़ा प्रभारी श्री खेमराज साहू, मगरलोड क्रीड़ा प्रभारी श्री बेदराम साहू, कुरुद दल प्रबंधक श्री चोवालाल साहू, इस अवसर पर उपाध्यक्ष, प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं। उद्घाटन के पश्चात विभिन्न आयु वर्गों की चयन प्रतियोगिता मैचों का आयोजन किया गया। खिलाडिय़ों ने शानदार खेल कौशल एवं अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। चयनकर्ताओं द्वारा खिलाडिय़ों के खेल कौशल, रणनीति एवं प्रदर्शन का मूल्यांकन कर धमतरी जिले की बालक एवं बालिका टीम का चयन किया गया। चयनित बालिका टीम पिथोरा, महासमुंद में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। चयनित बालक टीम कसडोल, बलौदाबाजार में जिले का परचम लहराएगी। चयनित खिलाडिय़ों को प्राचार्य एवं सभी अतिथियों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवालविकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के आर साहू, श्री पी. सी. साहू बी.आर.सी., जिला खेल प्रभारी श्री हरीश देवांगनशाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री बंशी लाल सोरी ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।उक्त आयोजन के सफल संचालन में नगरी के व्यायाम शिक्षकों श्री खोमन सहारे, श्री अशोक कुमार गजबल्ला, श्री धनेंद्र सोरी , श्री हेमलाल सिन्हा तथा जिले के अन्य व्यायाम शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा द्य
Related Articles
Comments
- No Comments...