
(धमतरी1) सेवा पखवाड़ा 2025 के प्रथम चरण में परिवहन विभाग की पहल
- 17-Sep-25 04:06 AM
- 0
- 0
० स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता अभियान और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
धमतरी1, 17 सितम्बर (आरएनएस)। सेवा पखवाड़ा 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत परिवहन विभाग धमतरी द्वारा आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत जिला चिकित्सालय धमतरी में हुई, जहाँ चालक-परिचालकों के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया। इसी क्रम में स्वच्छता अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय धमतरी में शिक्षार्थी लाइसेंस विनिष्टीकरण और कार्यालय परिसर की सफाई की गई। स्वच्छता गतिविधियों में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम के दौरान "विकसित भारत" थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु हेलमेट वितरित किए गए। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के जरिए लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य है।
Related Articles
Comments
- No Comments...