(धरसींवा) स्टील फैक्ट्री में हादसा : भट्टी में काम करते समय बुरी तरह झुलसा श्रमिक

  • 15-Oct-25 01:49 AM

० पुलिस को नहीं दी घटना की सूचना, प्रबंधन बोला- होते रहते हैं छोटे-मोटे हादसे
धरसींवा, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर के धरसींवा से लगे औद्योगिक क्षेत्र उरला-बोरझरा में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उरला सरोरा स्थित सपना स्टील फैक्ट्री का है, जहां भट्टी में काम करते समय एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया। आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद सुरक्षा के उपायों की अनदेखी जारी है। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर की है। श्रमिक मधुसूदन कपाट काम के दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में उसके दोनों हाथ और सिर झुलसे हैं। घटना के बाद उसे इलाज के लिए सरोरा के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले को लेकर उरला पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस ने बताया कि थाने में किसी भी हादसे की सूचना नहीं दी गई है। जब फैक्ट्री के मालिक घनश्याम अग्रवाल से संपर्क किया गया तो जवाब मिला कि हमारे यहां छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं, पुलिस को क्या सूचना देंगे। इसके बाद सरोरा के सिटी अस्पताल में पीडि़त से उसका हाल जाना गया। पीडि़त मधुसूदन कपाट ने बताया कि काम के दौरान हादसा हुआ, जिसमें उसके दोनों हाथ और सिर पर झुलस के निशान आए हैं। सिटी अस्पताल के डॉक्टर प्रकाश मार्कंडेय ने बताया कि सपना स्टील वालों ने कल दोपहर उसे भर्ती किया है। श्रमिक लगभग 35 प्रतिशत झुलसा है, हालत खतरे से बाहर है। मधुसूदन के भाई विश्वनाथ कपाट ने बताया कि उनके भाई की दो साल की बच्ची है और माता-पिता हैं, हालांकि अभी पत्नी और बच्चे पश्चिम बंगाल से यहां नहीं पहुंचे हैं।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment