(धर्मशाला)10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, भवारना की साइना ठाकुर टापर

  • 15-May-25 12:00 AM

धर्मशाला 15 मई (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 79.8 फीसदी रहा है। बीते वर्ष परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा था। न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की साइना ठाकुर 99.43 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रही हैं। आरके सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घंडालवीं बिलासुपर की रिद्धिमा शर्मा ने 99.29 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वारघाट की मुदिता शर्मा व मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की पर्णिका शर्मा ने 99.14 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। दसवीं कक्षा की टॉपर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों सहित स्कूल के निदेशक, अध्यक्ष व प्रिंसिपल को दिया है। 95,495 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इनमें से 75,862 विद्यार्थी पास हुए हैं। 13,574 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। अनुपूरक परीक्षार्थियों की कुल संख्या 5,563 हैं।इस बार देरी से आया परीक्षा परिणामइस बार परीक्षा परिणाम पिछले साल के मुकाबले आठ दिन देरी से आया है। परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। टॉप 10 सूची में 88 छात्राएं व 29 छात्र शामिल हैं। परीक्षा परिणाम की जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा व सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में हुई थीं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर 4 मार्च से शुरू हुई थीं। इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने 2300 के करीब परीक्षा केंद्रों का गठन किया था। पहली बार बोर्ड परीक्षा में ओएमआर सीट का इस्तेमाल किया गया था, जबकि स्टेपवाइज मार्किंग से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी पहली बार बोर्ड प्रबंधन ने की थी। प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड ने जारी किए दूरभाष नंबरप्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च 2025 में दसवीं कक्षा के नियमित, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार व अनुपूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा संचालित की गई थी। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर एचपीबीओएसई आधिकारिक वेबसाइट द्धश्चड्ढशह्यद्ग.शह्म्द्द पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा) 01892-242151 (मंडी) पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण की तिथियां जारीपरीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली की ओर से बोर्ड की बेवसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 1000 रुपये व पुनर्निरीक्षण के लिए 800 रुपये प्रति विषय की दर से 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहिता प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे तथा ऑफलाइन व बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।बीते साल भी रहा था बेटियों का दबदबा2024 में 10वीं कक्षा के 91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं। टॉप टेन मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल रहे थे। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे। टॉपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के थे। प्रथम 10 स्थानों में 92 में से 71 बेटियां रहीं थीं। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा था।मुख्यमंत्री ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दीमुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, निरंतरता और पढ़ाई के प्रति समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता, शिक्षक एवं शुभचिंतकों के योगदान को सदैव याद रखना चाहिए, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने युवाओं से कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत, समर्पण, ईमानदारी और निष्ठा से ही कठिन से कठिन लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।ज्योतिका सेन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दियाहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा आज दोपहर बाद दसवीं का रिजल्ट घोषित किया गया है। ऐसे में पूरे प्रदेश में लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। जिला कुल्लू से भी एकमात्र लड़की ज्योतिका सेन ने मेरिट में सातवां स्थान हासिल किया है। ज्योतिका सेन जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के भारत भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही है। ऐसे में ज्योतिका ने पूरे प्रदेश में सातवें स्थान पर 98.57 प्रतिशत अंक लेकर अपना अहम स्थान बनाया है।ज्योतिका सेन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि अभी वह मेडिकल की पढ़ाई 11वीं कक्षा में कर रही है और उनका सपना है कि वह मर्चेंट नेवी में भर्ती होकर देश की सेवा करें। ज्योतिका सेन का कहना है कि परीक्षा में बेहतर आने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की। लेकिन उन्हें इतना भरोसा नहीं था कि वह सातवें स्थान पर आएंगे। ऐसे में उनकी मेहनत सफल रही है।ज्योतिका ने बताया कि उसके माता-पिता लाहौल घाटी के रहने वाले हैं। पिता व्यवसाय करते हैं और माता एक ग्रहणी है। बच्चों की पढ़ाई के लिए ही वे लाहौल से कुल्लू आए हैं और आज उनकी मेहनत भी सफल होती नजर आ रही है। ज्योतिका ने अन्य छात्रों को भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि मेहनत करने से सब कुछ हासिल होता है। ऐसे में परीक्षा के दौरान छात्रों को घबराना नहीं चाहिए और कड़ी मेहनत के साथ वह सफलता की हर सीढ़ी को पार कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment