(धार)चुनाव आचार संहिता के पालन का लगातार रखा जाये ध्यान: कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
धार 26 अक्टूबर (आरएनएस)। आदर्श आचार संहिता अंतर्गत जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में तेजी लाई जाए और कृत कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज किया जाए। सभी एफ एस टी और एस एस टी दल सजग रहकर निरंतर कार्यवाही करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा द्वारा नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए गए।कलेक्टर द्वारा विभिन्न स्थानों से वेब कास्टिंग का लाइव प्रसारण भी देखा गया। कलेक्टर द्वारा जिले की शराब फैक्ट्रियों और डिस्टलरीज पर कैमरे -लगवाने और वेबकास्टिंग के निर्देश दिए गए जिले में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए कुल 383 रूट निर्धारित किए गए हैं और मतदान दलों को ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगाए जा रहे हैं जिसकी कंट्रोल रूम से सीधी मॉनिटरिंग की जा सकेगी कलेक्टर द्वारा कहा गया कि मतदान दलों के आने जाने के दौरान वाहनों के ईंधन पार्किंग आदि की पृथक से काउंटर बनाकर व्यवस्था की जावे आगामी दिनों में ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग की जाना है अत: कमीशनिंग दलों को जिला स्तर पर सघन प्रशिक्षण दिया जाए। मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स छोटे-छोटे वीडियो बनाकर प्रसारित करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...