(धार)राजगढ़ में पकड़ाया अवैध शराब का ट्रक : 33 लाख रुपए की 635 पेटी शराब जब्त
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-धार पुलिस की दूसरे दिन भी अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, एक दिन पहले बदनावर में पुलिस ने पकड़ी थी शराबधार 8 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनावों को लेकर पूरे जिले में धार पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई जारी है। एक दिन पहले बदनावर ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। दूसरे दिन राजगढ़ पुलिस ने आयशर वाहन से शराब का जखीरा पकड़ा है। अवैध शराब से भरी आयशर नेशनल हाईवे के जरीए झाबुआ ले जाई जा रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब आयशर व एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बकलवार के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत व थाना राजगढ़ की टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए चैकिंग लगाई गई। इस दौरान सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी आयशर इंदौर-अहमदाबाद राष्?ट्रीय राजमार्ग स्थित राजगढ़ से होकर गुजरने वाली है। पुलिस टीम ने चैकिंग लगाकर आयशर केे लिए नाकेबंदी की। इस बीच संदिग्?ध आयशर को रोककर तलाशी ली तो उसमें पेटियां बरामद की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन से 635 पेटी अवैध शराब सहित आयशर जब्?त की है। पुलिस ने 350 पेटी विस्?की और 285 पेटी बीयर बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लाल सिंह पिता नब्बू डामोर जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया है।इनकी सराहनीय भूमिका रहीकार्रवाई में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत के साथ एसआई दीपिका बामनिया, पृथ्वीराज तोमर, एएसआई रवींद्र जाट, सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक सिरदार अजनार, विपिन कटारा, नंदराम, आरक्षक सुनील, सैनिक प्रकाश हटीला, आरक्षक मून सिंह, दिलीप व सतपाल जाट की विशेष भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...