(धार) टिकट मिलने से पहले शेखावत ने शुरु किया वोट मांगना
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
धार,01 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस जॉइन करने के बाद पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत पहली बार बदनावर पहुंचे। कांग्रेस ने अभी टिकटों की सूची जारी नहीं की है लेकिन शेखावत ने खुद को उम्मीदवार मानकर वोट मांगना शुरु कर दिया है। गत दिवस बदनावर पहुंचने से पहले लेबड़ में पूर्व विधायक शेखावत का पूर्व विधायक बालमुकुंंद गौतम ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां पूर्व विधायक शेखावत ने कहा कि मैं भाजपा नहीं छोड़ता जनता नहीं कहती तो, मैं जनता के आदेश पर ही आ रहा हूं। बदनावर की जनता को मुझसे अपेक्षा है कि जो काम पहले मैंने किए और जो काम बच गए हैं, उन कामों को पूरा करने के लिए मैं आ रहा हूं। मेरा संदेश लोगों के लिए यहीं है कि मुझे एक मौका दीजिए, मैं बचे हुए सारे काम करूंगा। कहा कि जिनको विरोध करना होता है, वे खुला करते हैं और हर पार्टी में इस विरोध होता है। उन्होंने कहा कि सारे नेता व कार्यकर्ता एकजुट हैं। पूर्व विधायक बालमुकुंद गौतम ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी नहीं है। सिंधिया के लोगों ने आकर प्रदेश में लूट मचा रखी है। सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा भ्रष्टाचार है। यहां पर भी उनके एक गुर्गे ने खुले तौर पर लूट मचा रखी है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...