(बड़ी खबर)(जशपुर) चार गौ तस्करों से 16 जीवित और 6 मृत मवेशी किया गया जब्त
- 23-Dec-24 11:10 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
धार,06 अक्टूबर (आरएनएस)। धार जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के दौरान मां नर्मदा की याद आती है। कुक्षी और धरमपुरी क्षेत्र केा छोड़ दिया जाए तो बाकी के पांच विधानसभा क्षेत्रों में नर्मदा के पानी की बहुत आवश्यकता है। हर बार चुनाव के दौरान कहा जाता है कि नर्मदा मैया का पानी आएगा। यह चुनावी वादे हकीकत में नहीं बदल पा रहे हैं। दरअसल, जनप्रतिनिधि चुनाव के बाद उसमें लगने वाली बड़ी रकम की मंजूरी करवानी में नाकामयाब हो जाते हैं। यहां सात में से पांच विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर आज भी नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पाया है। अनिल पुरोहित
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies