(धार) बैंक में 17 लोगों के खाते खुलवाकर मोबाइल नंबर बदले, बाद में उनमें जमा किए छह करोड़ रुपए से ज्यादा

  • 14-Oct-23 12:00 AM

धार,14 अक्टूबर (आरएनएस)। धार के 17 लोगों के बैंक खातों में छह करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जमा हुर्ठ है। इसका खुलासा तब हुआ जब ये लोग अपने बैंक खाते के बारे में पता करने बैंक गये। बैंक से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस में की है। धार के कुम्हार गड्ढा के पुर्वेश प्रजापति ने अपने दोस्तों-परिचितों के आईडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस खाते खुलवाए। ये खाते अगस्त में खोले गए, कुछ दिन बाद सभी 17 लोगों से एटीएम और पासबुक अपडेट कराने के नाम पर वापस ले लिए गए। पासबुक वापस नहीं मिलने पर आरिफ खान नाम के युवक ने बैंक में पूछताछ की तो पता चला कि खाते में किसी और व्यक्ति का मोबाइल नंबर अपलोड है। जब आरिफ खान ने अपना नंबर बैंक खाते से लिंक करवाया तो पता चला कि उसके खाते से लाखों का ट्रांजेक्शन हो गया है। खाते में लाखों के ट्रांजेक्शन की जानकारी लेने आरिफ खान जब ब्रांच मैनेजर से मिला तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, सिर्फ बैंक स्टेटमेंट की कापी दे दी। घटना के खुलासे के बाद युवाओं ने पुलिस में इसकी शिकायत की गई है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment