(धार) भोजशाला सर्वे के लिए आठ सप्ताह का वक्त और मिला

  • 30-Apr-24 12:00 AM

धार,30 अप्रैल(आरएनएस)। भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण चल रहा है। एएसआई ने सर्वे की समय सीमा बढ़ाने को लेकर एक आवेदन इंदौर हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया था। सोमवार को इस पर बहस हुई। तर्कों से सहमत होकर कोर्ट ने एएसआई को आठ सप्ताह का समय और दे दिया। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे पर रोक की मांग की। हाईकोर्ट ने इससे इनकार करते हुए उन्हें सुप्रीम कौर्ट जाने को कहा। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के टीम लीडर अधिवक्ता हरिशंकर जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री और विष्णुशंकर जेन की ओर से हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में दो मई 2022 को याचिका लगाई गई थी। पाँच फरवरी 2024 को हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के याचिकाकर्ता ने कोर्ट में आवेदन दिया भोजशाला के संपूर्ण परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए एएसआई को निर्देशित किया जाए। 19 फरवरी को सुनवाई में बहस के पश्चात न्यायालय द्वारा फैसला सुरक्षित रखा गया। 11 मार्च को हाईकोर्ट ने एएसआई को आदेश दिया सर्वेक्षण करें, जिससे नवीन तकनीकों का उपयोग किया जाए। भोजशाला परिसर के 50 मीटर क्षेत्र में जीपीआर तकनीक का प्रयोग कर कलर फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी भी करवाई जाए। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment