(नईटिहरी)अंजनीसैंण में हुई चंद्रा फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी 7 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के अंजनी सैण में केपीजी फिलम्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फीचर फिल्म चन्द्रा का शुभारंभ हुआ। यहां पर फिल्म के मुहुर्त शाट की क्लैप देते हुए टिहरी के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल फिल्मांकन की शुरूआत की। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राजेश नौटियाल ने कहा कि टिहरी के सुरम्य वादियों में हो रही फिल्म की शूटिंग से जहां क्षेत्र को पहचान मिलेगी, वहीं क्षेत्रों में इस तहर की शूटिंग से युवाओं को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। फिल्म की कहानी उत्तराखण्ड की पौराणिक व एक विशेष पहलू पर है। लगभग एक महीने तक टिहरी जनपद और चमोली जनपद के अलग-अलग हिस्सों में इस फिल्म की शूटिंग होगी। इसके संगीतकार संजय कुमोला हैं। गायकों में मीना राणा, सौरभ मैठाणी, सुशील राजश्री, कैलाश कुमार, प्रतीक्षा बमराडा, रेनू बाला, अंजलि खरे ने अपने मुधर स्वर दिये हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान राकेश थपलियाल, समाजसेवी सुनील उपाध्याय , सदस्य क्षेत्र पंचायत साब सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय तडिय़ाल, जिला मंत्री भाजपा सोहन चौहान, पंडित राम स्वरूप आदि ने फिल्म की शूटिंग अवसर पर सहयोग दिया। जबकि इस मौके पर फिल्म के निर्देशक कांता प्रसाद, फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर कुलदीप असवाल, फिल्म के कहानीकार भगवती प्रसाद उपाध्याय, निर्माता अर्जुन असवाल, फिल्म की मुख्य भूमिकाओं के कलाकारों में मिनी उनियाल, सुशील पुरोहित, अनुष्का पंवार, सुनील सिंह, अंकित रौथान, आस्था रावत, मोहित थपलियाल, सुषमा व्यास, इंदु रावत, जसपाल राणा,अनुज हित, प्रकाश पाण्डेय, आस्था, पार्थ कोटियाल, शशांक पाण्डेय, अक्षित, डीओपी नागेंद्र प्रसाद, नितेश, अमित, रविन्द्र चाहत, अमित आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...