(नईटिहरी)कला उत्सव का हुआ समापन

  • 27-Oct-23 12:00 AM

नई टिहरी 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी में जनपद स्तरीय कला उत्सव का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डायट राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल व डीईओ बेसिक विनोद कुमार ढौंडियाल ने कहा कि कला उत्सव छात्रों व शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई रहा। जीवन में कला को साथ लेकर चलने की जरूरत है। जिला स्तरीय इस कला उत्सव प्रतियोगिता में जनपद के सभी विकासखंडों से माध्यमिक स्तर के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कला उत्सव में 10 विधाओं में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें गायन, नृत्य, वादन, दृश्य कला, नाटक, स्थानीय खिलौने इत्यादि विधायें सम्मिलित रही। जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागियों द्वारा आगामी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में जनपद से प्रतिनिधित्व किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला समन्वयक समग्र शिक्षा नवीन सेमवाल,अनीता रावत, अनिल बिष्ट सहित दर्जनों मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment