(नईटिहरी)टिहरी में खुरपका-मुंहपका रोग बचाव अभियान शुरू

  • 07-Oct-25 12:00 AM

नई टिहरी 7 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद टिहरी गढ़वाल में खुरपका-मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिए 7वें चरण के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सीडीओ वरुणा अग्रवाल द्वारा किया गया। सीडीओ ने सचल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रों के लिए रवाना किया। इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी अभियान को सफल बनाने का काम करें। टीकाकरण से कोई भी पशु वंचित न रहे। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में एक लाख साठ हजार बड़े गौवंशीय एवं महिशवंशीय पशु और लगभग एक लाख पचास हजार भेड़ बकरियां हैं। जिनको 7वीं चरण के अंतर्गत टीकाकरण किया जाना है। जिसके लिए जनपद में 78 टीमें गठित की गयी है। इसके अंतर्गत समस्त पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। जिसमे की निराश्रित पशु गौशालाओं में स्थित गौवंश का भी टीकाकरण किया जाना है। कार्यक्रम में जनपद के जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी चम्बा डा पीके सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी नई टिहरी डा राजेश रतूड़ी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी छाम डा बीके तोमर, पशु चिकित्साधिकारी नकोट डा अभिषेक, पशु चिकित्साधिकारी सचल डॉ शाहजहाँ, पशु चिकित्साधिकारी धारकोट डा कोमल, डा मोहम्मद आलिम, डा मेघा भण्डारी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment