(नईटिहरी)टिहरी में राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधान मंत्री को याद किया

  • 02-Oct-23 12:00 AM

नई टिहरी2 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लोगों ने उनके चित्रों पर पुष्प आर्पित कर उन्हें याद किया। दूसरी ओर से रामपुर तिराहे गोलीकांड में शहीद हुये राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया। टिहरी जिले के देवप्रयाग, लंबगांव, घनसाली, चंबा, नरेन्द्रनगर, थत्यूड़ सहित विभिन्न कस्बों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयती धूमधाम से मनाई गई। देवप्रयाग महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी के नेतृत्व में भगवत गीता के द्वितीय अध्याय का पाठ किया गया। लंबगांव में प्रतापनगर कांग्रेस कमेटी ने विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में लंबगांव में स्वच्छता अभियान चलाया। विधायक ने पर्यावरण मित्रों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। घनसाली, चमियाला, नरेन्द्रनगर, चंबा और थत्यूड़ आदि कस्बों में विभिन्न संगठनों से जुड़ें लोगों ने राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री की जंयती पर गोष्ठी और रामधुन भजनों का गायान किया गया। उधर दूसरी ओर वर्ष 1994 में रामपुर तिराहे गोलीकांड में शहीद हुये उत्तराखंड राज्य आंदोलकारियों को विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक और व्यापारी संगठनों से जुड़े लोगों ने श्रद्धांजलि देकर याद किया। मौके पर डा.एमएन नौडियाल, बर्फ चंद रमोला, डा. आदिल कुरैशी, डा.दिनेश टम्टा, देवी सिंह पंवार ,धूम सिंह रांगड, शंकर पाल सजवाण, ममता पंवार, मुरारीलाल खंडवाल, सौरभ रावत, दयाल सिंह सजवाण, राजेश रावत, जय सिंह चौहान, धीरेंद्र मेहर, देवकी रांगड, अंजली रावत, नत्था रावत, त्रेपन रावत सहित कई लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment