(नईटिहरी)पौधरोपण को लेकर अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

  • 03-Jun-25 12:00 AM

नई टिहरी 3 जून (आरएनएस)। डीएम मयूर दीक्षित ने 5 जून पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक चलने वाले पौध रोपण अभियान को लेकर सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने हर अधिकारी से एक-एक पेड़ मां के नाम पर लगाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पर्यावरण दिवस पर रन फार इन्वायरमेंट कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने युवा कल्याण अधिकारी को महिला एवं युवक मंगल दलों के माध्यम से गांवों, नालियों और पेयजल स्रोतों की सफाई कराए जाने को कहा। शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता और विजन स्टेटमेंट गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए गए। सभी बीडीओ को कूड़ा वाहनों का निरीक्षण, डीटीडीओ और जिला पंचायत अधिकारी को धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर सफाई कराने को कहा गया। मानसून के दृष्टिगत लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनएच के अधिकारियों को नालियों की साफ-सफाई और संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी से सफाई करानी होगी। इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एसई लोनिवि मनोज बिष्ट और सीएमओ डॉ. श्याम विजय भी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment