(नईटिहरी)साहसिक खेलों का सेफ्टी ऑडिट 15 जून तक पूरा कर रिपोर्ट दें: डीएम
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी 3 जून (आरएनएस)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों को गति देने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने साहसिक खेलों के संचालनकर्ताओं का सेफ्टी ऑडिट 15 जून तक पूरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। यह ऑडिट काणाताल, शिवपुरी, कैम्पटी, धनोल्टी, कोटी कॉलोनी समेत अन्य पर्यटक स्थलों में किया जाएगा, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। डीएम ने पर्यटन विभाग की परिसंपत्तियों को पीपीपी मोड पर स्थानीय लोगों को पांच वर्षों के लिए संचालन हेतु देने, रोजगार सृजन और पर्यटन को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने कोटेश्वर झील में नया बोटिंग प्वाइंट स्थापित करने, टिहरी झील में स्कूबा डाइविंग और पैरामोटर ट्रायल के लिए बॉयलॉज तैयार करने और अनुमति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सेम नागराजा, मुखेम, बग्लों की कांडी, सौड़ (काणाताल), कुंजापुरी, सुनारीगाड़, नैखरी, चंद्रबदनी के पर्यटन सुविधा केंद्र और आवास गृह को स्थानीय लोगों को संचालन हेतु देने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा टिहरी झील कोटी कॉलोनी में दुकानों की संचालन अवधि बढ़ाने और नौघर, बौराड़ी, चंबा पार्किंग को स्थानीय निकायों को अनुबंध के आधार पर देने पर सहमति बनी। डीएम ने पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु सर्वे कराकर चिन्ह्ति करने, सेम मुखेम में सीएम घोषणा के तहत सौंदर्यीकरण की डीपीआर तैयार करने, खैट पर्वत ट्रेक रूट और कौडिय़ा ट्रेक रूट के लिए यूजर चार्ज प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, डीएफओ पुनीत तोमर, सीओ ओसीन जोशी, ब्लॉक प्रशासक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...