(नईटिहरी)स्वयंसेवकों से संघ की पूरे वर्ष कार्य करने की अपील
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी 7 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बौराड़ी बस्ती में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें जिला कार्यवाह टिहरी जगतमणी पैन्यूली ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ शताब्दी वर्ष विजयादशमी उत्सव को मंडल व बस्ती स्तर पर मनाने का काम कर रहा है। मंडल व बस्ती स्तर पर स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पथ संचलन का कार्य कर उत्सव के रूप में शताब्दी वर्ष को मनाने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक प्रमुख संजय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ ने इन सौ वर्षों में लगातार हिन्दू समाज में जागरण का काम किया है। समाज में सेवा कार्य करने में संघ की अहम भूमिका रही है। समरसता के क्षेत्र में परिवार प्रबोद्धन, पर्यावरण, स्वदेशी व नागरिक कर्तव्यों के प्रति संघ से शताब्दी वर्ष में पूरे वर्ष भर कार्य करने का आग्रह किया गया है। जिसके लिए संघ के स्वयंसेवक पूरी तरह से तत्पर हैं। इस मौके पर विभाग प्रचारक अजय, जिला प्रचारक दीपक, जिला संघ चालक सत्य प्रसाद, कीर्ति बरवाण, वेणी माधव शाह, डा सुनील कोटनाला, राजेंद्र नेगी, मोहन सिंह कुमाईं, राकेश बहुगुणा, विनय सेमवाल, सुर्यमणी उनियाल, नगर संघ चालक सतीश थपलियाल सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति व आम समाज के लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...