(नईटिहरी)स्वास्थ्य शिविर में 416 लोगों को स्वास्थ्य जांचा
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी 7 अक्टूबर (आरएनएस)। माउंट वैली डेवलपमेंट एसोसिएशन ने मैनकाइंड फार्मा और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग के भिलंगना ब्लॉक की दूरस्थ भिलंग पट्टी के गांवों में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर 416 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उन्हें परामर्श और दवाइयां वितरित कर स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। गत दिवस भिलंग पट्टी के मेंडू, भल्ड गांव, कंडार गांव मल्ला और त्रिकोट गांव में स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ। संस्था के संस्थापक नवप्रभात नेगी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य उन ग्रामीण इलाकों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना था जहां स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित है। डॉक्टरों ने बीपी, शुगर, आंखों की जांच, और सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग की। अधिकांश ग्रामीणों ने घुटनों और जोड़ों का दर्द, बुखार, खांसी-जुकाम, पेट दर्द, दस्त, उच्च रक्तचाप, कमजोरी, डायरिया और आंखों से जुड़ी समस्याएं बताकर उनके समाधान और उपचार के बारे में पूछा। ग्राफिक एरा हॉस्पिटल की ओर से संचालित प्रॉस्पर हेल्थ प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि अजय रमोला ने बताया कि संस्था का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण, स्वच्छता और कृषि के प्रति जागरूकता फैलाना है। बताया कि हर क्लस्टर में नियुक्त स्वास्थ्य सखी गांव स्तर पर बीमारियों की पहचान कर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और डॉक्टरों के साथ समन्वय स्थापित करती हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...