
(नईदिल्ली/रायपुर) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
- 06-Oct-25 10:29 AM
- 0
- 0
0 बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर की अहम चर्चा
नईदिल्ली/रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के विस्तार से जुड़ी अहम विषयों पर चर्चा की। इस बैठक में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री और बिलासपुर सांसद तोखन साहू भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय और सांसद साहू ने एयरपोर्ट के विस्तार के लिए रक्षा मंत्रालय के अधीन करीब 100 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस भूमि के मिलने से एयरपोर्ट विस्तार की दिशा में ठोस और तेजी से कार्य किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि एयरपोर्ट का विस्तार बिलासपुर सहित पूरे मध्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से रणनीतिक स्थिति में है। इससे न केवल हवाई संपर्क बेहतर होगा, बल्कि औद्योगिक विकास और व्यापारिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी।

औद्योगिक पार्क पर भी चर्चा
बैठक में एयरपोर्ट के पास औद्योगिक पार्क विकसित करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन में मददगार साबित हो सकती है, साथ ही उद्योगों को बेहतर लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे ही भूमि उपलब्ध कराई जाती है, राज्य सरकार एयरपोर्ट विस्तार का काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर देगी।
राज्य के विकास के लिए अहम कदम
बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट का विस्तार छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास और निवेश आकर्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। राज्य सरकार की योजना है कि इस एयरपोर्ट को एक प्रमुख हवाई संपर्क केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, जो न केवल यात्रियों को सुविधा देगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति देगा।
इस दिशा में मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेताओं के बीच हुई यह बैठक विस्तार कार्य को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देखी जा रही है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...