(नई टिहरी)घनसाली में वरिष्ठ नागरिकों ने मांगा सख्त भू-कानून
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। बालगंगा सेवा निवृत्त एंव वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक बेलेश्वर में संपन्न हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने क्षेत्र की स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के साथ विधानसभा परिसीमन को जनसंख्या के बजाय भौगोलिक आधार पर करने, मूल निवास को पुन: लागू करने, सख्त भू-कानून बनाने के साथ पलायन पर रोक लगाने के लिए सरकार से जरुरी उपाय करने की मांग की। शनिवार को घनसाली के बेलेश्वर में आयोजित वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष व पूर्व प्रधानाचार्य चंदन सिंह पोखरियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी वरिष्ठ नागरिकों ने पितृ पक्ष समापन पर पूर्वजों को द्वारा समाज में उनके द्वारा दिये गये योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। समिति सचिव उम्मेद सिंह चौहान ने विगत वर्ष में समिति द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी। समिति सदस्यों ने सीएचसी बेलेश्वर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, इंटर कालेज चमियाला में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति की भी मांग उठाई। व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष गैणा सिंह पंवार ने नगर पंचायत में निर्माण कार्यो में हुई अनियमित्तताओं की जांच कराने की माग की। सदस्यों ने घनसाली थानाध्यक्ष राजेश बिष्ट से चमियाला बाजार में जाम की समस्या से निजात दिलाने और क्षेत्र दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। थानाध्यक्ष ने उक्त कार्यों को प्राथमिकता से नियंत्रित करने का आश्वासन देते हुये, साइबर क्राइम,आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट्स,आदि की जानकारी साझाकर लोगों से फर्जी कॉल से सतर्क रहने की अपील की। बैठक में केदार सिंह रौतेला,आनंद व्यास,हुकम सिंह रावत,विजेंद्र बिष्ट, प्रताप सिंह राणा,भरत सिंह नेगी,सब्बल सिंह बिष्ट, गोबिंद सिंह राणा ,सूरत सिंह रावत,गैणा सिंह पंवार,अब्बल सिंह रावत,धर्म सिंह बिष्ट सहित कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...