(नई टिहरी)छह घंटे के ऑपरेशन के बाद जसप्रीत में मामूली सुधार

  • 07-Oct-23 12:00 AM

नई टिहरी,07 अक्टूबर (आरएनएस)। देवप्रयाग के गोसिल गांव में गुलदार के प्राणघातक हमले से गंभीर घायल बालक जसप्रीत के शरीर में आपरेशन के बाद मामूली हरकत शुरू हुई है। डॉक्टरों ने जसप्रीत के पूरी तरह ठीक होने में लम्बा समय लगने की बात कही है। वहीं पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार व ग्राम प्रधान गोसिल हरि सिंह ने मुख्य वन संरक्षक से भी भेंट की। जिसमें उनके द्वारा बालक के उपचार आदि में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। बीती बुधवार शाम गोसिल गांव में दस वर्षीय जसप्रीत को घात लगाए गुलदार ने निवाला बनाने की कोशिश की थी। गुलदार ने जसप्रीत के सिर को बुरी तरह नोंच डाला था। करीब छह घंटे के आपरेशन के बाद जसप्रीत खतरे से बाहर तो हो गया था। उसके शरीर में थोड़ी हरकत शुरू हुई है। परिजनों के साथ अस्पताल में मौजूद पूर्व प्रमुख जयपाल पंवार ने न्यूरो सर्जन डॉ. अमित के हवाले से बताया कि, बालक जसप्रीत के पूरी तरह ठीक होने में काफी समय लगेगा। जसप्रीत के होश में आने के बाद उसकी सुनने, बोलने, देखने की क्षमता को भी परखा जायेगा। डॉक्टरों के अनुसार जसप्रीत की इनमें से किसी क्षमता में कमी आने पर विदेशी उपकरणों की सहायता से उपचार करना होगा। पूर्व प्रमुख ने मुख्य संरक्षक से हुई भेंट के बाबत बताया कि, उनके द्वारा डीएफओ डांगचौरा को गोसिल गांव में और पिंजरे लगाने, यहां लगाए गए कैमरों में कैद गुलदार की फोटो तत्काल उन्हे भेजने व ग्रामीणों के साथ लगातार बने रहने के निर्देश दिये गए। उधर गुलदार के पिंजरे में कैद नही होने से पूरे क्षेत्र में लगातार दहशत और बढ़ रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment