(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
नई टिहरी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नागनी की पांच छात्राओं के प्रथम स्थान हासिल करने पर अभिभावकों और शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की। गत दिनों श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित प्रतियोगिता में नागणी विद्यालय की ज्योति थापा ने विज्ञान प्रश्न मंच, अंशिका भंडारी, अदिति भंडारी ने लंबी कूद, आरुषि भंडारी, पूजा बेलवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिन्हें सेवा टीएचडीसी के कृषि अधिकारी महेंद्र राणा, विद्यालयक प्रबंधक दिवाकर पैन्यूली, प्रधानाचार्य अनंत राम पेटवाल ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन कर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies