(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
नई टिहरी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला चिकित्सालय बौराड़ी की आयुष विंग ने विभिन्न स्कूलों में आर्युविद्या कैंप का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को योगाभ्यास करवाने के साथ ही आयुर्वेद की जानकारियां दी गई। छात्रों को आयुर्वेद से संबंधित बुकलेट भी दिए गए। मंगलवार को आयुष डॉक्टरों ने सेंट एंथोनी प्ले स्कूल स्टेडियम बौराड़ी में आयुर्विद्या कैंप में छात्र-छात्राओं को ऋतुचर्या, दिनचर्या, आहार-विहार तथा योगाभ्यास करने के बाद इससे से संबंधित बुकलेट व प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। औषधीय पौधों का रोपण भी इस दौरान किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर बी पुरम में आयुर्विद्या कैंप में छात्र-छात्राओं को आयुर्वेद की जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया गया। कैंप में एसएमओ डॉ. एसएस रावत, डॉ. केपी सिंह, बीपी बडोनी, वैशाली जुयाल आदि मौजूद रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies