(नई टिहरी)डॉक्टरों ने शिविर में 247 मरीजों का स्वास्थ्य जांचा

  • 08-Oct-23 12:00 AM

नई टिहरी,08 अक्टूबर (आरएनएस)। धनोल्टी विधानसभा के थत्यूड़ सीएचसी केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके साथ ही शिविर में आये लोगों के आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाई गई। थत्यूड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भाव कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। देहरादून से आये दस चिकित्सकों ने स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग ,स्त्री रोग, मानसिक रोग, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसियन, चर्म रोग, आंख, नाक, कान, गला, बाल रोग के 247 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा भी दी। शिविर में 76 आयुष्मान कार्ड और 120 आभा आईडी कार्ड बनाये गये। विधायक ने कहा कि सरकार की ओर स्वास्थ्य सेवा के तहत चयनित अस्पतालों में मरीजों को 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने सीएचसी थत्यूड़ में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करने का लोगों को भरोसा भी दिया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, लोगों को शिविर में लाभ उठाना चाहिए। मौके पर सीएचसी प्रभारी मनीषा भारती, फूलदास भारती, पृथ्वी रावत, देवेंद्र प्रसाद चमोली, वीरेंद्र राणा,ओमप्रकाश रमोला,जयपाल करवाण, जनक बिष्ट, सनवीर बेलवाल, अभिलाष कुमार, अकवीर पंवार, आनंद रावत, सुमन विश्वकर्मा, सुधीर लेखवार, हरीभजन पंवार सहित कई लोग मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment