(नई टिहरी)निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में अंशिका रही प्रथम

  • 06-Feb-25 12:00 AM

नई टिहरी,06 फरवरी (आरएनएस)। नरेंद्रनगर के फकोट में आयोजित ब्लॉक स्तरीय निपुण विद्यार्थी प्रतियोगिता में छात्रों ने भाषा और गणित में अपना कौशल दिया। प्रतियोगिता में अंशिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी। विजेता प्रतिभागी जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। ब्लॉक संसाधन केंद्र में फकोट में आयोजित प्रतियोगिता का बीआरसी प्रतिनिधि जितेंद्र रावत ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद़्देश्य गणित और भाषा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास करना है। प्रतियोगिता में ब्लॉक के आठ संकुलों के कक्षा 3 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भाषा एवं गणित पर आधारित थी। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटोली की छात्रा अंशिका प्रथम, प्राथमिक विद्यालय कोट की इशिका द्वितीय रही। प्रथम प्रतिभागी को पांच हजार रुपये का पुरस्कार भेंट किया गया। इस मौके पर अजयपाल भंडारी,देवेंद्र नेगी, कीर्ति नेगी, ललिता शर्मा, पूर्णानंद बहुगुणा,उषा त्रिवेदी, विजयानंद बिजल्वाण, प्रवीण अरोड़ा आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment