(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
नई टिहरी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी के निर्विरोध निर्वाचित छात्र-संघ पदाधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. डीके शर्मा ने मंगलवार को शपथ दिलाई। प्रो. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिसर के छात्र-संघ निर्वाचन मात्र अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों का नामांकन हुआ था। लेकिन एलएलबी के छात्र मोहित का नामांकन पत्र अवैध पाए जाने के कारण निरस्त किया। शेष पदों पर केवल एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। जिसके चलते परिसर की छात्र-संघ कार्यकारिणी लगभग पूर्ण रूप से निर्विरोध निर्वाचित हुई। निर्विरोध निर्वाचित छात्र-संघ पदाधिकारियों में अध्यक्ष आदित्य रतूड़ी, उपाध्यक्ष विपिन सिंह नेगी, सचिव अमन सजवान, सह सचिव धीरज चंद्रपाल, कोषाध्यक्ष मृदुल मखलोगा सहित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर डा. केसी पेटवाल, डा. रविंद्र सिंह, डा. सत्येंद्र ढौंडियाल, प्रो. डीएस कैंतुरा, डा. हंसराज बिष्ट, प्रो. एनके अग्रवाल, डा. शंकर लाल, डा. यूएस नेगी, डा. अमित जोशी, डा. अर्पणा, डा. विशाल, डा. मनोज, डा. आशुतोष आदि मौजूद रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies