(नई टिहरी)पुरानी पेंशन लंबी सेवा देने वाले कर्मचारी का हक: बिष्ट

  • 03-Oct-23 12:00 AM

नई टिहरी,03 अक्टूबर (आरएनएस)। आम आदमी पार्टी पार्टी के प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए पूरे देश का कर्मचारी जिस तरह से एकजुट हो रहा है। वह केंद्र की मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी जैसा है। पेंशन को लेकर कर्मचारियों का जमावड़ा बड़े बदलाव का संकेत हैं। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बिष्ट ने आगे कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले पुरानी पेंशन योजना को लागू करवाने के लिए देश के कोने कोने से दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान मे कई लाख कर्मचारियों का जमवाड़ा देश की राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत देकर गया है। आम आदमी पार्टी शुरू से ही पुरानी पेंशन योजना की बहाली की पुरजोर समर्थक रही है। हमारे नेता अरविन्द केजरीवाल एवं पंजाब के सीएम भगवन्त मान ने कर्मचारियों की इस महत्वपूर्ण मांग का समर्थन करने के साथ इसको स्वीकार किया हैं। राज्य सभा मे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपने वक्तव्य मे कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए देश भर मे पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की पुरजोर वकालत की हैं। दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकारें इसको शीघ्र लागू करने वाली हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment