(नई टिहरी)पूर्व सांसद टम्टा ने टिहरी का भ्रमण किया
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी,07 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य सभा एवं लोक सभा के पूर्व सांसद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा का टिहरी में भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस आशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शान्ति प्रसाद भट्ट और शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता टम्टा निजी दौरे पर सपरिवार टिहरी आये। उन्होंने टिहरी बांध के पॉवर हाउस, टिहरी झील सहित बांध प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। टम्टा को टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। टीएचडीसी के अधिकारियों और इंजीनियरों से वार्ता करते हुए देश भर में विभिन्न ऊर्जा स्रोतो, हाइड्रो, पवनऊर्जा, सोलर ऊर्जा, हाइड्रोजन ऊर्जा सहित लिथियम ऊर्जा आदि की व्यापक संभावनाओं पर चर्चा की। साथ ही टिहरी बांध परियोजना से प्रभावितों और विस्थापितों की समस्याओं और उनके समाधान की अद्यतन जानकारियां भी ली। हाइड्रो इंजनियरिंग कॉलेज की दशा-दिशा पर भी पूर्व सांसद ने संज्ञान इसे आगे बढ़ाने के लिए टीएचडीसी के अधिकारियों से कहा।
Related Articles
Comments
- No Comments...