(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
नई टिहरी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ल्वार्खा के ग्रामीणों ने गंभीर पेयजल संकट को लेकर डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने गांव में पेयजल टैंक उपलब्ध कराने और पाइप लाइन निर्माण की मांग की। मंगलवार को ग्राम ल्वार्खा की प्रधान प्रियंका देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पेयजल संकट को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम ल्वार्खा वर्तमान में गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। जिसे लेकर आपको और संबंधित विभाग को समय-समय पर अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक पेजयल समस्या हल नहीं हो पाई। विभाग का कहना है कि गांव की पेयजल व्यवस्था के लिए बजट नहीं है। पेयजल के लिए ग्रामीणों और यहां के दो प्राथमिक विद्यालयों और एक जूनियर हाईस्कूल के छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। इसलिए ग्रामीणों की मांग को देखते हुए पाइप लाइन का निर्माण कर व्यवस्था होने तक टैंक से पेयजल आपूर्ति की जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रधान प्रियंका, पूर्व जिपंस मुरारी लाल खंडवाल, प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, पूर्व जिपंस आनंद रावत, लक्ष्मण सोनी, सुरेंद्र लाल, दिनेश लाल, किशोरी लाल, अंगद सोनी, गिरीश लाल, विजेंद्र लाल आदि मौजूद रहे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies