(नई टिहरी)बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी,11 अक्टूबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी की सेवा योजना इकाई ने रैली निकालकर लोगों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर स्वयं सेवियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समाज में बालिका की भूमिका एवं वर्तमान परिदृश्य व संघर्ष की जानकारी भी दी। बुधवार को बादशाहीथौल के रानीचौरी में वानिकी महाविद्यालय की जागरूकता रैली को अधिष्ठाता डॉ. अरविंद बिजल्वाण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनएसएस स्वयं सेवियों ने जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुमित चौधरी ने कहा कि, वर्तमान में बालिका जन्मदर में कमी एक चिंता का विषय है। इसलिए सभी को बालिकाओं के जन्मदर व उनकी उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ. अरुणिमा पॉलीवाल, स्वर्णिमा पॉलीवाल, डॉ. इंदु बिष्ट, अनिल रावत, डॉ. सचिन, अमन, ज्योति, सलोनी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...