(नई टिहरी)भाजपा सरकार की शराब नीति का किया विरोध
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी,08 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति भट्ट ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड सरकार की नई आबकारी नीति 2023-24 के तहत घर में ही बार खोलने के लिए लाइसेंस दिया जा रहा है। भाजपा सरकार की इस शराब नीती से महिला अपराधों में जहां वृद्धि होगी, वहीं गृह कलेश का सामना महिलाओं को करना पड़ेगा। इस शराब नीती से भाजपा का कुत्सित चेहरा जनता के सामने है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भट्ट ने बताया कि राज्य सरकार ने नई आबकारी नीति 2023-24 बनाते हुए यह नियम बनाया कि कोई भी अपने घर में बार बनाकर 50 लीटर शराब रख सकता है। इसके लिए सरकार की ओर से लाइसेंस जारी करने शुरू कर दिए है,हालांकि नई आबकारी नीति 2023- 24 कुछ समय पहले ही लागू हो चुकी है, लेकिन इस नीति के तहत घर पर भी बार खोलने का पहला लाइसेंस अब जारी हुआ है। इसके लिए फीस के रुपये प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये चुकाने हांगे और कुछ शर्तों को भी मानना होगा। देहरादून में इस तरह का पहला लाइसेंस भी जारी किया जा चुका है। लाइसेंस के तहत एक निश्चित मात्रा में भारत में निर्मित शराब 9 लीटर और विदेशी मदिरा (इम्पोर्टेड) 18 लीटर, वाइन 9 लीटर और बीयर 15.6 लीटर रखने की अनुमति दी जाती है। उत्तराखंड की माता बहनों ने अनेकों शराब विरोधी आंदोलन किए है। फिर आंदोलनक की जरूरत है।
Related Articles
Comments
- No Comments...