(नई टिहरी)मंच की 6 अप्रैल को दून में बैठक

  • 04-Apr-25 12:00 AM

नई टिहरी,04 अपै्रल (आरएनएस)। प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिंह रागड़ व सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच बीते 3 वर्षों से प्रतापनगर क्षेत्र की 4 विभूतियों को प्रतापनगर जन भूषण व जन श्री सम्मानित करने का काम कर रहा है। जिसके चलते डा महेश कुडिय़ाल व हर्षमणि व्यास की पहल पर नागरिक सम्मान के विस्तार को लेकर चर्चा करने को आगामी 6 अप्रैल को देहरादून में एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी मंचे जुड़े व सम्मानित जनों से प्रतिभाग की अपील की गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment