(नई टिहरी)मां शैलीपुत्री के पूजन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी,15 अक्टूबर (आरएनएस)। टिहरी जिले के विभिन्न सिद्वपीठ और शक्तिपीठ मंदिरों में शारदीय नवरात्र की शुरुआत पूजा अर्चना और घट कलश स्थापनपा के साथ हुई। लोगों ने मां शैलपुत्री की पूजन के साथ अपने घरों में भी जौ की हरियाली भी बोई। टिहरी जिले में सिद्धपीठ मां चंद्रवदनी, सुरकंडा, कुंजापुरी, राजराजेश्वरी, ज्वालामुखी, भुवनेशवरी, चमराडा देवी, करणा देवी, नव दुर्गा मंदिर, माता मंगला देवी सहित अन्य मंदिरों में शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री के पूजन किया गया। चंद्रवदनी मंदिर में मुख्य पुजारी पंडित दाताराम भट्ट व समिति प्रबंधक आनंद भट्ट ने रविवार को करीब 12 बजे दोपहर विधि विधान के साथ मां के प्रथम स्वरूप शैली पुत्री की पूजा अर्चना के साथ कलश की स्थापना की। श्रद्धालुओं द्वारा घरों से लाये गये जौ की हरियाली बोई। लोक वादक रमेश दास और भारतीय दास ने माता के जागरों की स्तुति से शुरुआत की। इसके साथ जिले में माता के अन्य मंदिरों के साथ लोगों ने अपने घरों में माता के प्रथम स्वरुप की पूजा अर्चना के साथ नवरात्र की शुरुआत की। श्रद्धालुओं ने माता के मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। मौके पर पंडित विनय सेमल्टी, पंडित शिव प्रसाद भट्ट, समिति समिति अध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट, नित्यानंद सेमल्टी, बच्चीराम भट, हरीश भट्ट, सीताराम, काशीराम, दिनेश भट्ट, ज्योति प्रसाद, राकेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे।
Related Articles
Comments
- No Comments...