(नई टिहरी)मां सुरकंडा के दर्शनों को भारी संख्या में मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

  • 15-Oct-23 12:00 AM

नई टिहरी,15 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां सुरकंडा मंदिर में नवरात्र का शुभारंभ दस दिवसीय विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुआ, वहीं पहले दिन मंदिर में मां के दर्शनों को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुरकुट पर्वत स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां सुरकंडा के मंदिर में नवरात्र का शुभारंभ विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस बार मंदिर में पूरे दस दिन अर्थात दशमी तक विशेष पूजा-अर्चना होगी। रविवार को सुबह सबसे पहले मंदिर के पुजारियों द्वारा मां भगवती प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कर उसकी विशेष पूजा की गई। उसके बाद हरियाली के लिए जौ की बुवाई की गई। फिर हवन किया गया और मां को भोग चढ़ाया गया। मां सुरकंडा के मायके जड़धार गांव से गए ढोल वादकों ने मां सुरकंडा की स्तुति की और क्षेत्र की सुख समृद्धि की मन्नत मांगी। उन्होंने ढोल दमाऊ की थाप पर मां के जागर और जयकारे लगाए। मंदिर समिति के प्रबंधक उत्तम सिंह जड़धारी ने बताया कि वैसे तो हर साल नवरात्र पर मां सुरकंडा मंदिर में हरियाली डाली जाती है, लेकिन इस बार बड़े स्तर पर क्षेत्र की सुख समृद्धि व लोक कल्याण के लिए हरियाली का आयोजन है तथा 15 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर अर्थात दशमी तक मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी होगी। उन्होंने बताया कि अन्य जगहों पर अष्टमी और नवमी को हरियाली कटती है, लेकिन मां सुरकंडा के मुख्य मंदिर में दशमी को हरियाली कटेगी और इसी दिन भंडारे का आयोजन भी किया गया है। मंदिर के पुजारी रमेश प्रसाद लेखवार का कहना कि वैसे तो मां सुरकंडा के दर्शन वर्ष भर किए जा सकते हैं, लेकिन नवरात्र के मौके पर मां के दर्शनों का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि इस शुभ मौके पर मां सब की मनोकामना पूर्ण करती है। नवरात्र के पहले दिन भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर मंदिर पहुंचे और मां के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, पूजा यज्ञ में शामिल भरत सिंह जड़धारी, राघव सिंह जड़धारी, विनोद सिंह, सोहनलाल लेखवार, राम कृष्ण डबराल, आशीष जड़धारी, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment