(नई टिहरी)सत्यापन न कराने पर 50 हजार का जुर्माना
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी,08 अक्टूबर (आरएनएस)। कीर्तिनगर पुलिस ने किरायादारों का सत्यापन न कराने वाले 5 मकान मालिकों से 50 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूली है। पुलिस की मीडीया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने कीर्तिनगर के चौरास क्षेत्र में सत्यापन के लिए अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने बाहरी व्यक्तियों व किरायदारों का सत्यापन न कराने वाले 5 मकान मालिकों दस-दस हजार की धनराशि का चालान करते हुए 50 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि बाहर व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें, नहीं तो चालान की कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। सत्यापन अभियान के दौरान एसएचओ कमल मोहन भंडारी, एसआई सत्येंद्र भंडारी, मोहन रतूड़ी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...