(नई टिहरी) चंबा महोत्सव के लिए स्थल निरीक्षण किया
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम नितिका खण्डेलवाल ने बादशाहीथौल के रानीचोरी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। ढरसाल गांव में आगामी चंबा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर मेला स्थल का निरीक्षण भी किया। पालिका को चंबा के मेला स्थल में साफ सफाई एवं सीढिय़ों को ठीक करवाने को निर्देशित किया। खेल स्थल को पूरी तरह से सुरक्षित व व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। डीएम ने सौंद कोटी में लोगों के रास्तों एवं स्ट्रीट लाइट की मांग पर स्थलीय निरीक्षण कर सड़कों का जायजा लिया गया। ईओ चंबा ने बताया कि स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कर दी गई है। इस दौरान डीएम ने पक्षी कुंज का निरीक्षण कर ईओ चंबा को गंदगी साफ करवाने को कहा। साथ ही एसएचओ को क्षेत्र में गश्त करने तथा वन विभाग को पक्षी कुंज में बने पॉन्ड्स को ठीक करवाने को निर्देशित किया। डीएम ने वानिकी महाविद्यालय रानीचोरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान ईओ नगर पालिका चंबा प्रशांत, एसओ डीएस नेगी, वानिकी महाविद्यालय से तारा सिंह मेहरा, अरविंद बिजलवान, जगदीश चंद्र उनियाल आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...