(नई टिहरी) वॉलीबॉल के क्वाटर फाइनल में पहुंचीं आठ टीमें

  • 14-Oct-24 12:00 AM

नई टिहरी,14 अक्टूबर (आरएनएस)। शिक्षा विभाग की 22 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, उद्यमसिंहनगर, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और स्पोर्ट्स कॉलेज ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14 में हरिद्वार ने नैनीताल को 2-1 से हराया। जबकि देहरादून ने पिथौरागढ़ को 2-0 से पराजित किया। हरिद्वार ने चमोली को 2-1, देहरादून ने अल्मोड़ा को 2-0 और उत्तरकाशी ने पिथौरागढ़ को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-17 में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने अल्मोड़ा को 2-0, हरिद्वार ने नैनीताल को 2-0 से, उद्यमसिंहनगर ने पिथौरागढ़ को 2-1, देहरादून ने उत्तरकाशी को 2-0 से,स्पोर्ट्स कॉलेज ने रुद्रप्रयाग को 2-0 से पराजित किया। अंडर-19 में देहरादून ने चंपावत को 2-0 से चमोली ने पिथौरागढ़ को 2-0 से स्पोर्ट्स कॉलेज ने नैनीताल को 2-0 से, उद्यमसिंहनगर ने पिथौरागढ़ को 2-1, देहरादून ने उत्तरकाशी को 2-0 से, उद्यमसिंहनगर ने टिहरी को 2-1 से, अल्मोड़ा ने टिहरी को 2-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन होगा। इस मौके पर जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी, राजेंद्र डोभाल, सुरेश बिजल्वाण, राजीव गौड, राजपाल नेगी, चक्रधर भद्री, यशपाल रावत, दिनेश रावत, आनंद राणा, नरेश मोहन भट्ट, बिजेंद्र नेगी, महेश उनियाल, अरविंद पंवार, वीरेंद्र नेगी, दुर्गा रावत, विपिन रघुवंशी, दाताराम भट्ट,सीमा पंवार, अनिल बिजल्वाण आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment