(रायपुर) एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यशाला का हुआ भव्य एवं सफल आयोजन
- 14-Oct-25 09:43 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
- डीएम अध्यक्षता में हुई खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर बैठकनई टिहरी,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपद में खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर बैठक हुई। जिसमें समितियों का गठन कर डीएम ने सभी विभागों को समन्वय के साथ समय से खेल महाकुंभ आयोजित करवाने को निर्देशित किया। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने खेल महाकुंभ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आगामी 15 से 31 अक्टूबर तक न्याय पंचायत स्तर पर, 01 से 16 नवंबर तक विकासखंड स्तर पर तथा 01 से 7 दिसंबर तक जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर पर अंडर 14 और 17 के लिए कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, विकासखंउ स्तर पर अंडर 14, 17 और 20 के लिए कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, जनपद स्तर अंडर 14, 17, 20 और 23 के लिए फुटबॉल, बैडमिंटन, जूडो, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, कराटे, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, मलखम, हॉकी, मुर्गा झपट में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को न्याय पंचायत स्तर पर क्रमश: 300, 200 और 150 रुपये, विकासखंड स्तर पर क्रमश: 500, 400 और 300 रुपये तथा जनपद स्तर पर क्रमश: 800, 600 और 400 रुपये डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। साथ ही मेडल और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies