(नई टिहरी)40 घंटे में नाबालिग बच्चों को पुलिस ने बरामद किया
- 07-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
नई टिहरी,07 अक्टूबर (आरएनएस)। कैंपटी पुलिस ने 40 घंटे के भीतर गुमशुदा चल रहे नाबालिग बच्चों को तत्परता से बरामद कर परिजनों के हवाले किया है। पुलिस की इस तत्परता पर परिजनों ने एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर सहित पूरी टीम का आभार जताया है। पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 3 अक्तूबर को धोबी घाट बंग्लों की कांडी निवासी दिलीप सिंह ने थाना कैंपटी में आकर सूचना दी, बीती 2 अक्टूबर को उनकी लड़की कुमारी मोनिका उम्र 15 वर्ष व उसका दोस्त विपिन पुत्र दिनेश उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम तलोगी घर से जन्मदिन की पार्टी में मसूरी गये थे। जो कि बीती तीन अक्तूबर से वापस नहीं आये हैं। जिसके आधार पर कैंपटी थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिगों की बरामदगी के लिए 2 टीमों का गठन एसएसपी भुल्लर के निर्देश पर किया। जिसके बाद गहन-जांच पड़ताल व पुछताछ करते हुए विभिन्न स्टेशनों के 510 सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाले। इसके अलावा फेसबुक, व्हाटसअप, इंस्टाग्राम व सोशल मीडीया पर गहन नजर बनाई। जिसके बाद 40 घंटे के भीतर दोनों नाबालिगों को खन्ना स्टेट मंसूरी रोड़ व घंटाघर देहरादून से बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा है। बच्चों को कुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। बच्चों को बरामद करने में थानाध्यक्ष कैंपटी अमित शर्मा, प्रभारी एसओजी ओमकांत भूषण, एसआई नीलम, अजय भाष्कर, रवि चौहान, रविंद्र सिंह, मैराज व शीतल की भूमिका अहम रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...