
(नगरी)आरएसएस का विजयादशमी उत्सव व पथ संचलन आज
- 02-Oct-25 02:00 AM
- 0
- 0
नगरी,02 अक्टूबर (आरएनएस)आरएसएस का शताब्दी वर्ष पर खंड नगरी का विजयादशमी उत्सव, शस्त्र पूजन और पथ संचलन कार्यक्रम आज राजाबाड़ा नगरी में संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भुवनेश्वर साहू जी, पूर्व प्रदेश सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ प्रांत एव॔ अध्यक्षता पेंशनर संघ के अध्यक्ष रैनलाल देव करेंगे।
इससे पूर्व सरस्वती शिशुमंदिर नगरी में 12 बजे स्वयंसेवकों का एकत्रिकरण होगा। 2 बजे से पथ संचलन प्रारंभ होगा। पथ संचलन सरस्वती शिशुमंदिर से प्रारंभ होकर जनपद तहसील कार्यालय चौक, शहीद स्मारक, बस स्टैंड चौक, बजरंग चौक, देना बैंक चौक होते हुए राजाबाड़ा सभा स्थल तक होगी। यह जानकारी आरएसएस के नगरी खंड संघचालक गोकुलराम देवांगन व मोतीलाल दिवाकर खंड कार्यवाह ने दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...