
(नगरी) "मां महामायां धाम फरसियां में नवरात्रि पर्व की अंतिम तैयारियां, ज्योति कलश स्थापना 22 सितम्बर से"
- 18-Sep-25 11:07 AM
- 0
- 0
नगरी,18 सितंबर (आरएनएस): विगत वर्षों की भांति, इस वर्ष भी मां महामायां मंदिर 16 पाली फरसियां में नवरात्रि पर्व में आस्था के ज्योति प्रज्वलित करने हेतु अंतिम तैयारी जोरों पर है। समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल ध्रुव,उपाध्यक्ष गजानंद कश्यप टेगना,हरचंद साहू अमाली,दीनदयाल ग्वाले भोथली, महासचिव नीरज सोन, सचिव राधेश्याम ध्रुव मटियाबाहरा एवं राधेश्याम साहू भोथली,कोषाध्यक्ष प्रयाग बिसेन भैंसासाकरा,ऑडिटर माधुरी कश्यप,सोमनाथ सोम संबलपुर ने संयुक्त रूप से बताया कि जहां पर पतित पावनी,पाप मोचनी, चित्रोतपल्ला मां गंगा,महानदी का उद्गम स्थल एवं महानंद बाबा की तपोस्थली मां महामायां मंदिर फरसियां में आदिकाल से मंदिर स्थापित है,जहां आस्था के मनोकामना ज्योति दिनांक 22/09/25 दिन सोमवार को ज्योति कलश स्थापना एवं पूजन,दिनांक 27/09/2025 को पंचमी पूजन,श्रृंगार एवं भजन,दिनांक 30/09/25 दिन मंगलवार को अष्टमी हवन, पुरणाहूति एवं नौ कन्या भोज दिनांक 1/10/2025 दिन बुधवार को कलश विसर्जन एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।ज्योति कलश पंजीयन शुल्क तेल ज्योति (801/-एवं घृत ज्योति 1401/- रुपए)हेतु आप अतिशीघ्र सुनील किराना स्टोर फरर्सियां मोबाइल नंबर 7697759980,अल्का बुक डिपो नगरी 7566254069,मयंक कंप्यूटर फरसियां 9754596453,शिवदयाल साहू 9977819283,रितेश पारख फररियां, 8959703100 एवं समिति के समस्त पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। मां महामाई युवा सेवा समिति 16 पाली फरसियां के अध्यक्ष रेखा राम साहू,उपाध्यक्ष ताराचंद साहू, सचिव अरुण प्रजापति, सहसचिव चेतन नाग व गजानंद सोन ने बताया कि मां महामायां के आशीर्वाद से समस्त श्रद्धालुओं के लिए प्रथम दिन से पूर्णाहूती होने तक दानदाताओं के द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था किया गया है।भक्तजनों को होने वाले परेशानी से बचने के लिए समिति में कार्य विभाजन किया गया है। पंडित नीलकमल शर्मा महाकालेश्वर धाम छिपली,मंदिर पुजारी कन्हाईराम ध्रुव कमलेश ध्रुव एवं दुष्यंत शांडिल्य के द्वारा प्रतिदिन विधि विधान से पूजन कार्य संपन्न होगा। समिति के सभी सदस्यों ने सभी भक्तों को मां महामाई धाम में पधारकर पुण्य लाभ लेने की अपील किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...