
(नगरी) गोंडवाना समाज का तहसील स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी समारोह सम्पन्न
- 15-Sep-25 06:55 AM
- 0
- 0
नगरी, 15 सितम्बर (आरएनएस)। गोंडवाना समाज द्वारा तहसील स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहारनी समारोह 14 सितम्बर रविवार को गोंडवाना भवन नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस भव्य समारोह का शुभारंभ समाज के पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुरूप आराध्य देव बूढ़ादेव की सेवा अर्जी कर किया गया।
मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम, विधायक ने कहा कि नवाखाई पर्व केवल अन्नदाताओं का ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और आस्था का पर्व है। यह पर्व हमें प्रकृति से जुडऩे, आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। नई फसल को अपने आराध्य देव को अर्पित कर हम सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे समाज की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए अपनी संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रखें।

)
जनपद पंचायत नगरी अध्यक्ष महेश गोटा ने समाज के पारंपरिक संस्कृति को बचाए रखने पर बल दिया, वहीं तहसील सदस्य हरक मंडावी ने सामाजिक एकता और सद्भाव बनाए रखने पर जोर दिया।मीडिया प्रभारी डोमार सिंह ध्रुव ने कहा कि आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा नवाखाई को एक साथ मिलकर मनाना सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है। जनपद सदस्य प्रमोद कुंजाम ने युवाशक्ति को आगे आकर सामाजिक एकता व सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. दीप्ति सोरी ने समाज को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रही, जिसमें कलाकारों ने परंपरागत नृत्य और गीतों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, संरक्षक रामप्रसाद मरकाम, शकुन्तला ठाकुर, बिंदा मरकाम, तहसील उपाध्यक्ष जोहल लाल चंदवंशी, जितेंद्रवीर कुंजाम, पीलाराम कोर्राम, भगवान सिंह नेताम,सतऊं नेताम, मयाराम नागवंशी,महिला अध्यक्ष सतरूपा तमोवंशी, मोहन सिंह कुर्रू, अध्यक्ष कर्मचारी प्रभाग, युवाध्यक्ष वेदप्रकाश मंडावी,साधुराम नेताम,डी.आर. नेताम, शत्रुघ्न साक्षी,बुधराम नेताम,बलराम सोरी, राजू कावड़े, संतोष नेताम, बिसरू नागेश, रमतू नेताम, कृष्णा मरकाम, द्वारिका नेताम, पोखन नेताम, ईश्वर मंडावी, चेतन नेताम, प्रवीर मरकाम, रवि मरकाम, रूपराय नेताम, उत्तम नेताम, विकास नेताम, नारायण कुंजाम, विजय ध्रुव, प्रीतम मंडावी, विशालु ध्रुव, शंभू नेताम, मान सिंह नेताम, प्रभा नेताम, फुलेश्वरी नेताम, मीना नेताम, मौसमी मंडावी, मुंगेश मरकाम, सोना मरकाम, विजय नेताम, रमेश्वर नेताम, राजाराम मंडावी,राधेश्याम नेताम, गणेश मरकाम, राजेश मरकाम,गोपेश मरकाम,दिनेश मंडावी,जीवन कोर्राम , नील कुमार कोड़ोपी,मुकेश कुंजाम,दुर्गा दरों,जलवती नागेश,सत्यवती नेताम,सोनराज वट्टी,शिवनाथ मरकाम,पन्नालाल मरकाम, कलावती मरकाम राजाराम नेतामसहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र नेताम ने किया। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी ने देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष भाद्रपक्ष शुक्ल नवमी तिथि को नवाखाई महापर्व मनाया जाता है। नवाखाई के पश्चात ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम सगा समाज मिलन के रूप में आयोजित होता है, जिसमें समाज के सभी लोग एकत्र होकर पारस्परिक संवाद और एकजुटता का परिचय देते हैं।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...