(नगरी) चकमक पत्थर से उत्पन्न कर मनोकामना ज्योतिप्रज्वलित करने की अनोखी परंपरा
- 21-Sep-25 09:04 AM
- 0
- 0
नगरी 21 सितबंर (आरएनएस )। नगरी में नवरात्रि के अवसर पर चकमक पत्थर से आग उत्पन्न कर मनोकामनाज्योति प्रज्वलित करने की अनोखी परंपरा है। जंगल से विशेष प्रकार का पत्थर लाया जाता है । छोटी सी ढोलकी में सेमर पेड़ की रुई भरी जाती है।एक हाथ में ढोलकी और पत्थर को पकड़ा जाता है। दुसरे हाथ में विशेष प्रकार का पत्थर पकड़ा जाता है ?।पत्थर पर लोहे से ऐसा प्रहार किया जाता है कि प्रहार से निकली चिंगारी रुई पर ही पड़ती है जिससे उसमें आग उत्पन्न हो जाती है इसी आग से नवरात्रि की मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की जाती है तथा भण्डारे के भोजन के लिए चुल्हा भी इसी आग से चुल्हा जलाई जाती है।यह अनोखी परम्परा 74 साल पुरानी है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...