
(नगरी) जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हृदय साहू ने छिपली में किए तीन विकास कार्यों का भूमि पूजन
- 18-Sep-25 11:16 AM
- 0
- 0
नगरी,18 सितंबर (आरएनएस): आज दिनाँक 18/09/2025 को जनपद पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष श्री हृदय साहू ने आज ग्राम पंचायत छिपली में प्रायोगिक प्राथमिक शाला परिसर में प्रार्थना शेड सहित तीन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया।
इसमें प्राथमिक शाला में प्रार्थना शेड निर्माण, कोसुम तालाब महावीर पारा स्थित शिव मंदिर के पास टीन शेड, तथा साहू सदन के पास टीन शेड का निर्माण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच लिकेश्वरी पोटाई, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू, उपसरपंच घेवरचंद साहू, पूर्व सरपंच संत नेताम, गणेश राम नागर्ची, साहू समाज अध्यक्ष महेश्वर साहू, एवं महाकाल मंदिर के पुजारी गोबिंद सोम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में टिकेश नवरंग, कर्ण कोषारे, पंचगण डमरू सोम, रूप कश्यप, भोज बोरघरिया, संतुलाल टंडन, दुर्गा सार्वा, सारिका कश्यप, रमशीला सोम, कमलेश्वरी सोम, ईश्वरी कोषमा, लता नवरंग, पुष्पा टंडन, सुशीला टंडन, रम्भा कोषरे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं दुलेश्वरी चंद्रवंशी, हेमपुष्पा साहू, साधना कश्यप तथा स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने इन विकास कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...