(नगरी) नगरी का हवन 1 को 12 बजे से प्रारंभ होगा

  • 30-Sep-25 08:01 AM

नगरी, 30 सितंबर (आरएनएस)। नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव का  हवन एवं पुर्णाहुति 01/10/2025 दिन  बुधवार को  कार्यक्रम स्थल गांधी चौक राजा बाड़ा में 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।नगर पुरोहित पं ठकुरीधर शर्मा के मुखारविंद से दुर्गा सप्तशती के 13 अध्यायों के साथ विशेष पूजा बीज मंत्रों के दिव्य उच्चारण ,विशेष नर्वाण मंत्रोपचार के साथ जंगल से संकलित अनेक प्रकार की ताजी जड़ी बूटियां वाली आहुति और महा आहुति  के साथ हवन यज्ञ एवं पुर्णाहुति संपन्न होगा। नगरी के इस सबसे बड़े सार्वजनिक आयोजन के इस अनुष्ठान के लिए आकर्षक हवन कुंड तैयार किया जाता है।इस हवन यज्ञ एवं पुर्णाहुति में नवरात्रि में व्रत रखने वाली माताएं बहनें तथा पुरुष वर्ग भाग लेंगे।नगरी के विशेषताओं से भरपूर इस हवन के प्रति भक्तों में आस्था की विशेष झलक देखी जाती है।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment