
(नगरी) नव दुर्गा उत्सव के कार्यक्रम स्थल से सुपोषण रथ को किया गया रवाना
- 30-Sep-25 01:52 AM
- 0
- 0
नगरी, 30 सितंबर (आरएनएस)। नव आनंद कला मंदिर नगरी द्वारा आयोजित नगर स्तरीय नवदुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव के कार्यक्रम स्थल गांधी चौक राजा बाड़ा में नगर पुरोहित पंडित ठाकुरधर शर्मा के द्वारा पूजन अर्चन के साथ शासन द्वारा आयोजित सुपोषण रथ को रवाना किया गया।सुपोषण रथ कुपोषण को कम करने के लिए एक मोबाइल जागरूकता वेन है जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करती है। सुपोषण पर केंद्रित फिल्में दिखाती और पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करती है ।इसका मुख्य उद्देश्य समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है और बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालना । सुपोषण रथ की प्रमुख विशेषताओं में जागरूकता अभियान, शेड्यूल यात्रा, सुपोषण पर फिल्में, समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना शामिल है। इस अवसर पर दुर्गा उत्सव के सदस्य राघवेन्द्र वर्मा, नरेश छेदैहा,उत्तम गौर,गेंदलाल पटेल,नोहर साहु,योगेश साहु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माही साहू ,यामिनी नाग, सुलोचना साहू ललिता गौर ,अनीता यादव ,माहेश्वरी यादव ,सुशील गिरी, दमयंती साहू ,खलेश्वरी साहु ,आदि उपस्थित थे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...