(नगरी) पार्षद निधि से गौठान में रंगमंच एवं टीन सेट का निर्माण कार्य

  • 23-Oct-25 05:22 AM


नगरी, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। नगरी नगर पंचायत में प्राचीन धरोहरों को संजोने और नगर की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के लिए वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद श्रीमती जयंती टुकेश्वरी साहू द्वारा अपनी पार्षद निधि से अनुमानित लागत 300000 का निर्माण कार्य कराया जिनका प्रयास सराहनीय हैं। इस निर्माण कार्य से यह स्पष्ट झलकता है कि नगर पंचायत नगरी के  जनप्रतिनिधियों की सोच नगर और नगरवासियों के प्रति कितनी संवेदनशील है। हमारी प्राचीन धरोहरों को सहेजकर रखने का उनका जज्बा और जुनून वाकई प्रशंसनीय है।
केवल छह महीनों के भीतर नगर पंचायत नगरी के जनप्रतिनिधियों  द्वारा गौठान के रंगमंच का सौंदर्यीकरण, टीन सेड का निर्माण तथा विद्युत व्यवस्था का कार्य कराकर एक प्रेरणादायक पहल की है। उनके इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए वे बधाई की पात्र हैं। गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक अंबिका मरकाम महोदया ने सभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नगर पंचायत की यह पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है। भविष्य में भी इसी प्रकार नगर के विकास और प्राचीन धरोहरों के संरक्षण के लिए ऐसे कार्य होते रहें, इसके लिए मेरा पूर्ण सहयोग सदैव रहेगा। भारतीय जनता पार्टी धमतरी  के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस  ने भी समस्त जन प्रतिनिधियों एवं नगर वासियों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में नगर व्यवस्था समिति द्वारा सभी पार्षदों का सम्मान किया गया तथा वार्ड पार्षद  जयंती टुकेश्वरी साहू को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। यह प्रयास नगर के विकास, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और जनसहयोग की एक सुंदर मिसाल प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विकास बोहरा मिक्की गुप्ता नरेश पटेल विनीता कोठारी जयंती टुकेश्वरी साहू चेलेश्वरी साहू अलका साव डागेश्वरी साहू अश्वनी निषाद अंबिका ध्रुव, असकरण पटेल शंकरदेव हरीश साहू एवं नगर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नंदकुमार यादव ज्वाला प्रसाद साहू बृजलाल साहू नरेश छेदेया भारत लाल साहू सचिन भंसाली हेमू साहू लक्ष्मी गुप्ता रघुराम साहू नरेंद्र नाग अशोक पटेल सुरेश साहू अमृत साहू ओम प्रकाश साहू।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment