(नगरी) प्रगतिशील लेखक संघ नगरी इकाई गठन हेतु महत्वपूर्ण बैठक आज, साहित्यकारों की उपस्थिति आवश्यक

  • 20-Sep-25 05:46 AM


नगरी, 20 सितम्बर (आरएनएस)। प्रगतिशील लेखक संघ छत्तीसगढ़ के महासचिव परमेश्वर वैष्णव एवं जिला धमतरी के अध्यक्ष मांझी अनंत जी का हाल ही में (डा.) शैल चंद्रा के निवास पर आगमन हुआ। इस अवसर पर नगरी क्षेत्र में लेखक संघ की इकाई के गठन को लेकर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में यह जानकारी दी गई कि प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं तथा 14 विभिन्न भाषाओं में निरंतर साहित्य सृजन किया जा रहा है।

 


)
इस अवसर पर डा. शैल चंद्रा ने अपनी रचनाओं लघुकथा संग्रह इमोजी, लघु उपन्यास गोदावरी और एक सर्द रात का साहित्यिक भेंट स्वरूप वितरण किया। उनके द्वारा प्रस्तुत साहित्य को उपस्थितजनों ने सराहा।
इसी क्रम में प्रगतिशील लेखक संघ की नगरी इकाई के गठन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 20 सितंबर (शनिवार) को आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर 3:30 बजे से 5:00 बजे तक डा. शैल चंद्रा के निवास (रावण भाठा के सामने, साहू सदन गेट वाली गली में) आयोजित की जाएगी। इस बैठक में क्षेत्र के सभी लेखकों, कवियों और साहित्यकारों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से अपेक्षित है, जिससे नगरी क्षेत्र में साहित्यिक गतिविधियों को नई दिशा दी जा सके।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment